सैयद जावेद जैदी

नहीं रहे जावेद साहब नहटौर के सैयद जावेद जैदी जी का आकस्मिक निधन हो गया है। 19 जनवरी 1965 को अलीगढ़़ में जन्में सैयद जावेद जैदी जैसा मिलनसार और मेहमान नवाज दोस्त मेरे जीवन में शायद ही कोई आया हो। जावेद साहब नहटौर के जमींदार परिवार से थे ।यहाॅ पर उनका घर और बागात हैं। पर अलीगढ़ जाकर बस गए थे। मेरा परिचय उनसे अलीगढ़ में तब हुआ जब मैं बड़े बेटे अंशुल को एएमयू में बीटैक के एंट्रेंस के लिए दुबारा लेकर गया था। उस समय अलीगढ़ के डीएम श्रीदेवदत्त होते थे। वे मेरे बहुत नजदीक थे।मैं अपने बड़े बेटे अंशुल का एएमयू में बीटेक में प्रवेश कराना चाहता था।मैंने इस बात का देवदत्त जी से जिक्र किया। उन्होंने कहा फार्म भरवा दें। देखेंगे। एंट्रेस से पहले दिन मैं अलीगढ़ सीधा डीएम निवास गया। देवदत्त जी ने मेरे लिए रहने के साथ ही गाड़ी का भी इंतजाम कराया। मेरे डीएम आवास पहुंचने के दौरान कोई जावेद साहब का परिचित कोठी पर मौजूद था। उसने जावेद साहब को बताया । कहा कि बिजनौर का कोई पत्रकार डीएम साहब के पास आया है। डीएम साहब ने उनके रहने के इंतजाम के साथ घूमने के लिए कार की भी व्यवस्था की है। जावे...