मोटा महादेव
मोटा महादेव नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर साहनपुर कस्बे के बाहर सड़क किनारे स्थित मोटा महादेव शिवालय एक प्रसिद्ध एवं सिद्ध स्थल है।इस मार्ग से हरिद्वार से कावंड लेकर आने वाले कांवडियां यहां जल चलाकर आने अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। मान्यता है कि यहां जल चढाए बिना कांवड यात्रा पूर्ण नही होती। मान्यता है कि खेत की सफाई के दौरान मंदिर में लगा शिव लिंग मिला1 मंदिर के पुजारी शशिनाथ के अनुसार दिर के स्थान पर पहले जंगल था। लगभग दो सौ साल से भी पहले क्षेत्र की सफाई कराते यहां जमीन से ये विशाल शिवलिंग निकला।शिवलिंग मिलने की सूचना चारों और फैल गई।श्रद्धालु आने लगे।साहनपुर स्टेट के राजाओं ने मंदिर बनवाया। राजा चतर सिंह ने मंदिर को वर्तमान रूप दिया। मंदिर प्रांगण में भैरों बाबा का भी मंदिर है। शिवलिंग बहुत मोटा और पुरूष के लिंग के अग्रभाग की तरह बना है।लिंग इतना मोटा है कि आम आदमी की कौली में नह...