स्वर्गीय राजेंद्र पाल सिंह कश्यप
स्वर्गीय राजेंद्र पाल सिंह कश्यप
जन्म छह जुलाई 1921
निधन 17 अप्रेल 1992
बिजनौर जनपद के
वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाल सिंह का जन्म छह जुलाई 1921 को हुआ।
आपके पिता का नाम स्व. किशन सिंह था।राजकीय हाई स्कूल बिजनौर से उर्दू और
इतिहास के साथ 1938 हाई स्कूल पास किया।
1940 में अंग्रेजी साहित्य, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान जन्तु विज्ञान
और अर्थशास्त्र के साथ लखावटी कालेज से इंटर और 1942 में आगरा विविवद्यालय
से बीएससी किया।
बीएससी करने के बाद कश्यप
साहब बर्मा शैल कंपनी में सहायक प्रबंधक बने।21 दिन बाद ही कंपनी से त्यागपत्र देकर बिजनौर चले
आए और अपना पूरा जीवन पत्रकारिता को
संमर्पित कर दिया।
बिजनौर मुख्यालय पर
वे टाइम्स आफ इंडिया,हिंदुस्तान टाइम्स,नेशनल हैरल्ड, पायनियर, नार्दन इंडिया पत्रिका और अंग्रेजी समाचार एजेंसी पीटीआई के
संवाददाता रहे। उन्होंने 1950 के दशक में अंग्रेजी के टिट −विटस का पाक्षिक संपादन
और प्रकाशन शुरू किया।1964 में उन्होंने बिजनौर टाइम्स दैनिक का संपादन भी किया। वे इस अखबार के संस्थापकों में थे। मूल रूप से वह अंग्रेजी के पत्रकार थे ।उनके
पुत्र पारेश कश्यप ने बिजनौर से उत्तर
भारत टाइम्स दैनिक शुरू किया। आजीवन कशयप साहब
उसके संपादक बने
रहे।
वे श्रमजीवी पत्रकार
यूनियन के राषट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे।
स्वर्गीय राजेंद्र पाल सिंह कश्यप ने भारत भ्रमण तो किया ही साथ ही कई देशों की
यात्रांए भी कीं।1984 में उन्होंने उत्तरी कोरिया,रूस, चैकोस्लोवाकिया,लंदन
स्वीटरजरलैंड, इटली , जर्मनी,हालेंड, पौलेंड,बुलगारिया समेत कई देशों की 50 दिन की यात्रा पूरी
की।1990 में वे चीन,जापान मलेशिया ,बैंकाक सिंगापुर की 28 दिवसीय यात्रा
पर गए।
कश्यप साहब अनेक
शिक्षण संस्थाओं , धार्मिक , खेल और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे। वे राजा
ज्वाला प्रसाद इंटर कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहे। वे
जिलास्तरीय लालबहादुर शास्त्री हाकी टूर्नामेंट आयोजन समति के 20 साल तक
अध्यक्ष और कंट्रोलर भी रहे। वे दस वर्षों
तक महिला हाकी और हैंड बाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे।वे जगन्नाथ प्रसाद राज्य स्तरीय
हाकी टूर्नामेंट के अध्यक्ष भी रहे।1960− 61 में वे नगर पालिक बिजनौर के चेयरमैन
,कंजयूमर स्टोर के प्रशासक और जिला सहकारी बैंक के डाइरेक्टर रहे ।
17 अप्रेल 1992 में उनका निधन हुआ।
Comments
Post a Comment